[youtube se paise Kaise kamaye ja skate hai] Some of the best and easiest ways to earn money from YouTube, with the help of which you can earn money sitting at home and from anywhere.
अगर अभी तक आप यह नहीं जानते है की youtube भी पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है तो आज आपको इस लेख द्वारा पूरी जानकारी दी जायगी अगर आप जानते है की इसके माध्यम से पैसे कमाए जाते है तो आपकी जानकारी को और पुख्ता किया जायगा और जो भी आपके मन में संकाय है इस लेख द्वारा दूर की जायगी जिससे की आप भी इसके माध्यम से अच्छे खासे पैसे घर बैठे ही कमा सकते है तो पूरी जानकारी तक बने रहे हमारे साथ !
मित्रो, अपने जीवन में हर कोई अच्छे पैसे कमाना चाहते है, बड़ा बनना चाहता है अपनी सभी जरूरतों को पूरा करना चाहता है जिससे की वो अपने जीवन को बेहतर बना सके इसके लिए लोग खूब मेहनत करते है अधिक समय तक काम करते है जिससे की वो ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सके, लोग अलग अलग तरीको से पैसे कमाना चाहते है लेकिन जब से इंटरनेट का समय आया है ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाने के तरिके भी निकलकर आये है लोग अपने टैलेंट के द्वारा अच्छे खासे पैसे कमा रहे है ऑनलाइन माध्यम में ऐसे कई तरिके है जैसे की Blogging, Affiliate Marketing, Ebook Revenues, Freelancing करना Upwork और oDesk, के द्वारा अच्छे पैसे कमाए जा सकते है !
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Blogging और youtube को सबसे ज्यादा तवज़्ज़ो दिया जाता है और यकीनन ये दोनों ही पैसे कमाने के अच्छे साधन है जिनका इस्तेमाल कर काफी लोग पैसे कमा रहे है Blogging और youtube में youtube को ज्यादा सरल मन जाता है क्योकि इसके लिए इन्वेस्टमेंट की आवस्यकता नहीं होती है जब की Blogging में आपको डोमेन और होस्टिंग के लिए इन्वेस्टमेंट की आवस्यकता होती है Adsence Approvel में भी समय लगता है जब की youtube में ऐसा कुछ नहीं है ये सब चीज़े आसानी के साथ इसमें मिल जाती है इसलिए ये एक आसान माध्यम है !
youtube वीडियो शेयरिंग का बहुत बड़ा प्लेटफोर्म है जो की Google की ही सर्विस है इस पर अपना खुद का चैनल बनाकर वीडियो अपलोड कर सकते है जो की बहुत आसान है इसमें आपको वीडियो अपलोड करने के लिए कोई भी पैसे नहीं देने पड़ते है वीडियो अपलोड करने के बाद आपको अपने suscribers को बढ़ाना हॉगा जिससे कि आपका चैनल फेमस होगा और आप अच्छे youtuber बन पाएंगे दुनिया भर के लगभग लाखो लोग प्रतिदिन अपने वीडियो youtube पर अपलोड करते है !
youtube द्वारा पैसे Google Adsense, Sponsored Video, Affiliate marketing के माध्यम से कमाए जाते है इसके लिए आपको थोड़ी सी मेहनत करनी है जिससे की आपके चैनल पर viewers ज्यादा से ज्यादा बनाने होंगे और जितने ज्यादा आपके suscribers होंगे आप उतना अच्छे youtuber बन पाएंगे इन सभी पर आपके viewers जब आएंगे तब इन पर चलने वाले चलते हुए clicks द्वारा आपको फायदा होता उसी के द्वारा आपको पैसा दिया जाता है यानि की जितने ज्यादा आपके viewers होंगे उतना आपको फायदा होगा
Youtube पर हमेसा इस प्रकार के वीडियो बनाने चाहिए जो की सबसे अलग तरह के और यूनिक हो जो की लोग अच्छे से पसंद आये और आपके चैनल को subscribe कर ले इससे आपके followers की संख्या में वृद्धि होगी और आप एक अच्छे youtuber बन पायगे
1 आप पढाई के वीडियो बना सकते है इसके लिए आपको अपने द्वारा अच्छे वीडियो को बनाकर अपलोड कर सकते हो जो की इस समय खूब पसंद किया जा रहा है शिक्षा के छेत्र में इस समय ऑनलाइन पढाई का महत्व काफी बढ़ गया है जिससे आपको खूब मदद मिलेगी
2 रोचक जानकारियों, अद्भुत बातो के अच्छे वीडियो फोटोज के साथ बनाकर दाल सकते है और वीडियो को आप अपनी आवाज़ के साथ भी बना सकते है
3 किसी जगह की जानकरी जैसे, दार्शनिक स्थान, टूरिस्ट प्लेस, को आप अपने वीडियो के द्वारा भी दे सकते है जो इस समय काफी लोकप्रिय हो रहा है आपके वीडियो को काफी सराहा जा सकता है अगर आप अच्छे से विडिओ को बनाते है
4 ऐसे वीडियोस जो की आपको तरोताजा कर दे जैसे की मोटिवेशनल वीडियो, संगीतमय वीडियो जिसे सुनकर आपको तरोताज़ा महसूस हो
1 interesting वीडियोस बनाये जो की लोगो को काफी पसंद आये और आपके चैनल को लोग suscribe करे
2 ऐसे वीडियोस बनाये जिनमे like, comment और share प्राप्त हो
3 वीडियोस ऐसे होने चाहिए जिसे viewers पूरा देखने पर मजबूर हो जाये
4 अपने viewers को अपने सभी बनाये वीडियोस पर चैनल को subscribe करने को जरूर बोले
5 अपने वीडियोस को high quality का बनाये
6 अपने वीडियोस को सोशल मीडिया पर भी शेयर करे जिससे की चैनल को अधिक viewers मिल सके
* हमेसा ध्यान रखना चाहिए की वीडियो की कोई भी कॉपी कर वीडियो अपलोड नहीं करना चाहिए ये पूरी तरह से अवैध तरीका है आपका अकाउंट बंद किया जा सकता है
* ऐसे वीडियोस कभी न बनाये जिनकी परमिशन youtube द्वारा नहीं दी जाती है youtuber नियमो के अनुसार ही अपने वीडयो बनाकर अपलोड करे
हमे पूरी आशा है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको खूब पसंद आयी होगी हमने अपनी तरफ से आपको सम्पूर्ण जानकारी देने की पूरी कोसिस की है आप हमारे इस लेख को अपने मित्रो तक जरूर शेयर करे जिससे की आपको और आपके मित्रो को इस लेख के माध्यम से मदद मिल सके आप अपने सुझाव भी दे सकते है तो like और comment करना न भूले जिससे की हम आगामी artilcle में सुधार कर सके और आपको अपने article को और बेहतर बना सके जिससे की आपको सम्पूर्ण और विस्तृत जानकरी प्रदान की जा सके
Leave a comment