Photos of Shahrukh Khan's son Aryan Khan and Nora Fatehi are becoming increasingly viral on social media. are both dating each other or is there something else.
बॉलीवुड एक्टर्स हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने ही रहते है यह पर हमेशा कुछ न कुछ होता ही रहता है जिसमे से अफेयर की खबरे तो लगभग आम बात सी होगयी है जिसमे से कुछ तो सच होती है किन्तु अधिकतर तो अफवाह ही साबित होती है वैसे हो कुछ भी पर यहां पर एक छोटी सी वजह भी सुर्खियों में बदल जाती है
बात करे अभी बीते दिनों की जब साउथ की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का एक वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हुआ था जिसमे दोनों को किस करते हुए देखा गया था जो की काफी चर्चा का विषय बन गया था, बात करे अब शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान की तो आर्यन और दिलबर गर्ल नोरा फतेही की एक फैन के साथ फोटो बहुत ज्यादा वायरल हो रही है जिसे देख कर फैंस तरह - तरह के अनुमान लगा रहे है इसमें कितनी सच्चाई है अभी साफ़ नहीं हो पाया है ।
आर्यन खान और नोरा फतेही अभी हाल ही में दुबई से एक पार्टी में शामिल हुए जिसमे एक फैन ने पहले आर्यन के साथ पोज़ में एक तस्वीर ली फिर उसी ड्रेस में नोरा के साथ फोटो ली जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया जिससे ये साबित होता है की दोनों साथ में पार्टी में शामिल हुए थे और डिनर साथ में करते हुए भी देखा गया था हालाँकि अभी तक इन सभी बातों की किसी भी और से कोई पुष्टि नहीं की गयी है ।
आर्यन खान और नोरा फ़तेहि की फोटो वायरल होते ही लोग सोशल मीडिया पर तरह - तरह के कमेंट कर रहे है एक यूज़र ने लिखा "वाकई ये सब सच है क्या भाई .. बॉलीवुड में कुछ भी हो सकता है" एक यूज़र ने लिखा "नोरा की तो निकल पड़ी" एक यूज़र ने लिखा "अरे भाई ये क्या हो गया.. अब अनन्या का क्या होगा .. वो तो अकेले रह गयी ।
आर्यन जल्द ही अपनी पारी को शुरू करने वाले है किन्तु मिली जानकारी के अनुसार वो परदे के पीछे रहकर अपनी पारी शुरू करेंगे अर्थात वो लेखन और निर्देशन में अपना हाथ आजमा सकते है वो एक वेब सीरीज के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है जिसे रेड चिली एंटरटेनमेंट के अंतर्गत निर्माण किया जायगा आर्यन ने अपने सोशल मीडिया पर भी इस सम्बन्ध में पोस्ट शेयर की थी ।
Leave a comment