top scroll
blogsms

कहानी लिखने का तरीका क्या होता है । अच्छा लेखक बनने की पूरी जानकारी और नियम

Last updated: April 11th, 2023

Last updated: April 11th, 2023

Share On: कहानी लिखने का तरीका क्या होता है । अच्छा लेखक बनने की पूरी जानकारी और नियम :-Share on Whatsapp कहानी लिखने का तरीका क्या होता है । अच्छा लेखक बनने की पूरी जानकारी और नियम :-Share on Facebook कहानी लिखने का तरीका क्या होता है । अच्छा लेखक बनने की पूरी जानकारी और नियम :-Share on Twitter कहानी लिखने का तरीका क्या होता है । अच्छा लेखक बनने की पूरी जानकारी और नियम :-Share on Linkedin कहानी लिखने का तरीका क्या होता है । अच्छा लेखक बनने की पूरी जानकारी और नियम :-Share on Printerest

कहानी लिखने का तरीका क्या होता है । अच्छा लेखक बनने की पूरी जानकारी और नियम

kahani likhne ke niyam, kahani likhne ke tarike se sambandhit puri jankari aur niyam puri details ke sath, [kahani likhne ka tarika kya hai] [kahani likhne ka niyam kya hota hai] [kahani likhne ke niyam bataiye]

हमारे पेज पर आपका स्वागत है दोस्तों आज के लेख में हम सीखेंगे हिंदी में कहानी लिखने के तरीके के बारे में, बचपन से ही लगभग हम सभी ने अपने बड़ो से ढेरो कहानियां तो सुनी ही होगी और उसमे हम लोगो को खूब मज़ा भी आया होगा, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की इन कहानियो को कैसे लिखा गया होगा और कैसे इनको मज़ेदार बनाया गया होगा जिसे सुनकर सभी रोमांचित हो जाये और कहानी को पूरा सुनने पर मजबूर हो जाये ।

कहानी को रोचक और मज़ेदार बनाने का पूरा श्रेय लेखक को जाता है जो की कहानी को बेहतर उदाहरण और रोचक सस्पेन्स द्वारा निर्मित करता है, अगर आप भी कहानी लिखने में अपनी रूचि रखते है और कहानी लिखने के तरीके को सीखना चाहते है तो हम आपको ऐसे ही कुछ आसान तरीके बताने वाले है जिनकी मदद से आप एक अच्छे कहानी लेखक बन सकते हो कहानी लिखने के तरीके से संबंधित पूरी जानकारी के लिए हमारे नियम और तरीको को ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़े।

कहानी लिखने के तरीके क्या है ?

कोई भी काम को करने के लिए सबसे पहले उसके नियम को जानना जरुरी होता है अगर आप कोई भी काम नियम अनुसार करेंगे तो आप अपने छेत्र में बेहतर से बेहतर होते जायेगे कहानी लिखने को तो आप लिख सकते हो किन्तु आप उसे रोचक और मज़ेदार नहीं बना पाएंगे जिससे की सुनने या पढ़ने वाले को कहानी में मज़ा नहीं आएगा , यदि आप कहानी को नियम अनुसार लिखेंगे तो वह एक रोचक और मनोरंजित कहानी होगी ।

हम आपको ऐसे ही कुछ नियम साझा कर रहे है जिनको पढ़कर आप भी एक बेहतर कहानी लेखक बन सकते हो

1. कहानी की शुरुआत आकर्षक और रोचक होनी चाहिए

कहानी लिखने का सबसे पहला नियम यही होता है की कहानी की शुरुवात रोचक और आकर्षक होनी चाहिए जो की कहानी पढ़ने वाले को शुरुवात से ही मज़ेदार लगे जिससे की वो कहानी को पूरा पढ़ना चाहे यदि पाठक को शुरू से ही कुछ रोचक नहीं समझ आएगा तो वह आपकी कहानी पर इंटरेस्ट नहीं लेगा और आगे बढ़ जायेगा इसलिए कहानी को शुरू में ही रोचक बनाना अनिवार्य है।


2. कहानी लिखते समय एकांत स्थान का चुनाव करे

यदि आप कहानी को लिखने के लिए एकांत स्थान का चुनाव करते है तो ये आपके लिए बेहतर विकल्प है अगर आप देखे तो जो अच्छे लेखक है वे हमेशा से ही एक शांत माहौल और अच्छा वातावरण चुनते है जिससे की उनका दिमाग बेहतर ढंग से काम करता है और कहानी से संबंधित विचार आते है और एक भीतर कहानी का निर्माण करते है ।

3. अधिक से अधिक कहानियो का पढ़ना जरुरी है

अधिक से अधिक कहानियो को पढ़ना एक लेखक को अपनी कहानी को लिखने में काफी मददगार साबित होता है  अधिकांशतः ये देखा गया है की अगर आप जितना ज्यादा पढ़ते है आपको उतना ज्यादा अनुभव होता जाता है और आप चीज़े सीखते चले जाते है वर्तमान समय के अधिकतर लेखक अपनी कहानियो को दूसरे लेखकों के लेख से अनुभव लेखर ही लिख रहे है जो की उनके लिए मददगार साबित हो रहा है ।

4. समय का सदुपयोग करना चाहिए

कहानी लिखने के लिए आपको अपने समय का सदुपयोग करना सबसे ज्यादा आवश्यक है जिसमे आप मानसिक रूप से मजबूत रहने चाहिए कुछ लेखक नियम बनाते है की वे एक दिन में कितने वर्ड लिख सकते है कुछ नियम बनाते है की वे प्रतिदिन 3000 वर्ड तक लिखेंगे कुछ समय की परवाह नहीं करते है इसमें सबसे बेहतर विकल्प यही होना चाहिए की आपको वर्ड पर ध्यान देने के बजाये कहनी लेखन पर ज्यादा देना चाहिए जो की अब तक का सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है ।

5. कहानी के लिए अच्छे शीर्षक का निर्माण करना

कहानी लिखने के तरीको में अच्छे शीर्षक का चुनाव करना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है कोई भी पाठक कहानी के शीर्षक के द्वारा अंदाज़ा लगा सकता है की कहानी किस विषय पर आधरित है एक अच्छा शीर्षक कहानी को बेहतर बनाता है और पढ़ने वाले के सामने कहानी को प्रत्यक्ष रूप से रखने में मददगार भी साबित होता है ।

6. किरदारों का सामान योगदान होना

कहानी में एक मजबूत किरदार कहानी को बेहतर ढंग से प्रेषित करने के लिए जरुरी होता है एक मजबूत चरित्र और कथानक कहानी को सफल बनाने की कुंजी होता है कहानी में हर किरदार का अपना अपना महत्व होता है जब उनकी आवश्यकता हो तब ही उन्हें प्रकट करना चाहिए ।

7. कहानी की भाषा आसान होनी चाहिए

कहानी लिखने के तरीको में एक महत्वपूर्ण तरीका यह भी है की कहानी की भाषा सहज और सरल कहानी के विषय को लेकर होनी चाहिए जिससे की कहानी को पढ़ते समय शीर्षक और कहानी से हटकर न हो, हिंदी विषय पर लिखी गयी कहानियो में लोग सरल भाषा में कहानिया पढ़ना ज्यादा पसंद करते है ।

8. अच्छी आदते विकसित करना चाहिए

अधिकांशतः कहानी लिखना शुरुवाती लेखकों के लिए एक जटिल समस्या हो सकती है किन्तु अपनी आदतों को सुधारकर और सभी नियमो का पालन कर एक सफल लेखक बना जा सकता है आप अच्छी आदतों के बारे में कई बड़े लेखकों से भी सिख सकते है जो की आप को कहानी लेखक बनाने में एक महत्वपूर्ण तरीका हो सकता है ।

हमे उम्मीद है की आज का हमारा कहानी लिखने का तरीका का पोस्ट पसंद आया होगा आज के लेख द्वारा हमने उन सभी नियम को साझा करने का प्रयास किया है जिनकी मदद से आप एक बेहतर लेखक बन सकते है इस लेख से संबंधित किसी भी सवाल के लिए, या हमे अपने सुझाव हेतु हमे कमेंट जरूर करे ।

अरविन्द कुमार
ब्लॉग एडमिन


# Related Tags

Leave a comment