Facebook itself is a big platform. People all over the world spend their time on this platform. In today's time, people from the age of 18 to 40 use Facebook. And stay connected to each other online.
Facebook अपने आप में ही एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है। दुनिया भर में सभी लोग इस प्लेटफार्म पर अपना टाइम व्यतीत करते है। आज के समय में 14 आयु से लेकर 70 आयु तक के लोग Facebook का इस्तेमाल करते है। और एक दूसरे से Online जुड़े रहते है। जैसे आप लोगो को पता है Marketing वहां पर होती है। जो अपने आप में एक Market हो जैसे Facebook.
अपने Business ऑनलाइन बढ़ावा देने के लिए Facebook Marketing सबसे best तरीका है | इसके लिए आपके पास Facebook अकाउंट होना जरुरी है। जिसकी मद्दत से आप Facebook में Bsiness page create कर सके।
Facebook Bsiness page create से पहले आपके Facebook Account में Minimum 500-600 Friends होना जरुरी है। जिससे आप अपने Friends को invite कर सके। फिर आप daily अपने Business से related 3-4 Post कीजिये।
Business को बढ़ावा देने के लिए आपको अपने Business से related group search करने पड़ेंगे और फिर आप उन्हें join करे। join करते समय आप group को अच्छे से परख ले की इसमें कितने Member है और यहाँ पर किस तरह की posting होती है फिर आप उन्हें Join करे। अधिक से अधिक group join करे और वहा पर अपने post को share करे ।
इस तरह की रणनीति बनाने के बाद, कुछ समय बाद आपके पास फेसबुक पेज पर एक अच्छा ट्रैफिक होगा जहा पर Visitors आपके post का wait करेंगे। जिससे आपका business growth होने लगेगा। Facebook page के जरिये आपको लोग जानने लगेंगे।
Leave a comment