top scroll
blogsms

Google Doodle Celebrate Maria Telkes Birthday कौन थी Maria Telkes और आज किस खास वजह से दुनिया भर में याद किया जा रहा है ?

Last updated: December 12th, 2022

Last updated: December 12th, 2022

Share On: Google Doodle Celebrate Maria Telkes Birthday कौन थी Maria Telkes और आज किस खास वजह से दुनिया भर में याद किया जा रहा है ? :-Share on Whatsapp Google Doodle Celebrate Maria Telkes Birthday कौन थी Maria Telkes और आज किस खास वजह से दुनिया भर में याद किया जा रहा है ? :-Share on Facebook Google Doodle Celebrate Maria Telkes Birthday कौन थी Maria Telkes और आज किस खास वजह से दुनिया भर में याद किया जा रहा है ? :-Share on Twitter Google Doodle Celebrate Maria Telkes Birthday कौन थी Maria Telkes और आज किस खास वजह से दुनिया भर में याद किया जा रहा है ? :-Share on Linkedin Google Doodle Celebrate Maria Telkes Birthday कौन थी Maria Telkes और आज किस खास वजह से दुनिया भर में याद किया जा रहा है ? :-Share on Printerest

Google Doodle Celebrate Maria Telkes Birthday कौन थी Maria Telkes और आज किस खास वजह से दुनिया भर में याद किया जा रहा है ?

Today Maria Telkes is known as Sun Queen all over the world and through her contribution to the whole world For her contribution to the field of solar energy, Google has remembered Maria Telkes by making a doodle. Maria Telkes was the only person who believed that human life could be changed by the power of the sun.

जानिए क्यों गूगल ने अनोखे तरीके याद किया मारिया टेल्कस को ?

सौर ऊर्जा के छेत्र में अपने योगदान देने के लिए गूगल ने डूडल बना कर Maria Telkes को याद किया है Maria Telkes ही वो शख्स थी जिनका मानना था की सूर्य की शक्ति के द्वारा मानव जीवन को बदला जा सकता है और आज सौर ऊर्जा की शक्ति किसी से छुपी नहीं है 12 दिसंबर 1952 को ही मारिया टैक्स को टेल्क्स द सोसाइटी ऑफ़ वूमेन इंजीनियर्स अचीवमेंट अवार्ड दिया गया था और उस समय इस अवार्ड को पाने वाली प्रथम महिला बनी ।

आइये जानते है कौन थी मारिया टेल्कस ?

महान वैज्ञानिक मारिया टेल्कस का जन्म 1900 ईस्वी में बुडापेस्ट, हंगरी में हुआ था शुरुवात से ही उनमे विलक्षण प्रतिभा थी उन्होंने बुडापेस्ट के इओट्वोस लॉरैंड विश्वविद्यालय में भौतिक रसायन शास्त्र की पढाई की 1920 में उनके द्वारा स्नातक की पढाई पूरी की गयी 1924 में उन्होंने अपनी पीएचडी की पढाई पूरी की जिसके पश्चात वे आगे पढाई के लिए अमेरिका गई वह पर एक बायोफिजिसिस्ट के रूप में काम किया 1937 में इनको अमेरिका की नागरिकता प्राप्त हो गयी ।

शुरुवात के दिनों में कई सारे रिसर्च टीम के साथ इन्होने काम किया जिसमे बायोफिजिक्स और लिविंग थिंक्स द्वारा बनाई गई एनर्जी पर रिसर्च किया Maria Telkes ने इसके बाद मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में काम किया जो की एक सोलर रिसर्च करने वाले ग्रुप था वर्ल्ड वॉर के दौरान इन्होने समुद्री पानी को पिने योग्य बनाने के लिए रीसर्च की जिसका इस्तेमाल समुद्र में खो जाने वाले सैनिक आसानी से कर सकते थे जो की पैसिफिक थियेटर में तैनात रहते थे ।

सौर ऊर्जा ओवन का निर्माण

वर्ल्ड वॉर समाप्त होने के पश्चात उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर एक ऐसा अविष्कार किया जो की सौर ऊर्जा के द्वारा दीवारों को गर्म रख सकता था किन्तु वे कई प्रयासों में सफल नहीं हुई और कई आलोचनाओं का शिकार हुई जिसके पश्चात उन्हें उन्हें (MIT) की सोलर एनर्जी टीम से हटा भी दिया गया 1953 में उन्होंने न्यूयोर्क यूनिवर्सिटी कालेज में एक सोलर ओवेन का निर्माण किया इसी के पश्चात मीडिया द्वारा सौर ऊर्जा शब्द को चित्रित किया गया जिसका उदहारण हम देख सकते है ।

क्यों कहा जाता है उन्हें "Sun Queen"

अपने कई अविष्कारों में से एक उन्होंने किसानो के लिए किया था जिसका उपयोग किसानो की फसलों को सूखने के लिए किया जाता था जिसका इस्तेमाल वर्तमान समय में भी उपयोग किया जाता है उन्होंने उस समय के कई प्रचलित जगह पर सलाहकार के रूप में भी अपना योगदान दिया है जिसके लिए उन्हें याद किया जाता है उन्होंने कई संस्थानों में भी अपना योगदान दिया उनका जीवन अपर सफलताओ और परोपकार से परिपूर्ण रहा जिसके लिए उन्हें "Sun Queen"  के रूप में जाना जाता है ।


# Related Tags

Leave a comment