top scroll
blogsms

फ्री में पैसे कैसे कमाते है | फ्री में पैसे कमाने का तरीका क्या है ?

Last updated: April 12th, 2023

Last updated: April 12th, 2023

Share On: फ्री में पैसे कैसे कमाते है | फ्री में पैसे कमाने का तरीका क्या है ? :-Share on Whatsapp फ्री में पैसे कैसे कमाते है | फ्री में पैसे कमाने का तरीका क्या है ? :-Share on Facebook फ्री में पैसे कैसे कमाते है | फ्री में पैसे कमाने का तरीका क्या है ? :-Share on Twitter फ्री में पैसे कैसे कमाते है | फ्री में पैसे कमाने का तरीका क्या है ? :-Share on Linkedin फ्री में पैसे कैसे कमाते है | फ्री में पैसे कमाने का तरीका क्या है ? :-Share on Printerest

फ्री में पैसे कैसे कमाते है | फ्री में पैसे कमाने का तरीका क्या है ?

free mai paise kaise kmaye jate hai, free mai paise kmane ke aasan tips, paise kmane ka aasan tarika aur tips, ghar baithe paise kaise kmaye jate hai , make money online

दोस्तों आज के समय में लगभग हर व्यक्ति पैसे कमाना चाहता है लोग हमेशा से ही कुछ न कुछ अलग तरह का करने की कोसिस करते है जिससे की वो आसानी से पैसे कमा सके, लोग हमेशा से यही सोचते है की क्या ऐसा काम करे जिससे की ढेर सारे पैसे कमाने लग जाये, दोस्तों अगर कोई भी पैसे कमाना चाहता है तो उसे थोड़ा बहुत तो काम करना जरुरी है ।

हम आपको ऐसे ही कुछ काम करने के तरीको के बारे में बताने वाले है जिनकी मदद से आप भी फ्री में पैसे कमा सकते हो

1. अनुपयोगी सामान को बेचकर

हम सभी के घरो में कुछ ऐसी चीज़े होती है जो हमारे इस्तेमाल की नहीं होती है किन्तु घर पर रखी होती है और बेवजह ही घर में जगह घेरे रहती है हमारे पास कुछ ऐसे सामान भी होता है जिसका इस्तेमाल हमे केवल एक बार ही करना होता है और वह हमारे लिए किसी काम की नहीं होती है

यदि हम ऐसे सामान को बेच दे तो पैसे भी मिल जायगे और घर की जगह भी खाली हो जायगी, सामान को बेचने के लिए हम ऑनलाइन शॉपिंग वेब साइट्स का भी इस्तेमाल कर सकते है ।

2. सब्जियां उगाकर बेचना

दोस्तों यदि आपके पास थोड़ी जगह हो तो अपने बॅकयार्ड की मिट्टी में कुछ सब्जी के बीज बोकर सब्जी का उत्पादन शुरू कर सकते हो और अपनी उगाई हुई सब्जियों को मार्किट में अच्छे दामों पर बेच कर पैसे कमा सकते हो या ऑनलाइन सेल भी कर सकते हो ।

3. कपड़े या कुछ अन्य सामान किराये पर देना

अगर आपके पास थोड़ी सी पूंजी हो तो आप ये काम शुरू कर सकते हो जिसमे आप कपडे ज्वेलरी या कुछ आयटम किराये पर देकर उन पर प्रतिदिन चार्ज़े से पैसे कमा सकते हो दोस्तों वर्तमान समय में लोगो को कुछ चीज़े थोड़े समय के लिए चाहिए होती है जिसके लिए वे खरीदने के अलावा किराये पर लेना ज्यादा पसंद करते है आप भी ऐसे ही कुछ जरुरत मंद चीज़ो को किराये में देकर आसानी से पैसे कमा सकते हो  ।

4. टीवी शोज पर रेटिंग देकर

बिना कुछ किये पैसे कमाने का ये सबसे आसान तरीका है इसमें आपको कुछ टीवी शोज या मनोरंजन कंपनियों द्वारा उनके द्वारा दिए गए विज्ञापन पर फीडबैक या रेटिंग देने के लिए अपने दर्शको को पैसे दिए जाते है इसके लिए वे आपको एक फीडबैक फॉर्म या एक ऑनलाइन फॉर्म भेजते है, और आपको बस उनके शो और विज्ञापनों को देखना होता है और अपनी राय या रिव्यू देना होता है आप भी ऐसे टीवी शोज के विज्ञापन पर उनकी प्रक्रिया द्वारा हिस्सा लेकर पैसे कमाने में हाथ आज़मा सकते हो ।

5. अपना प्लाज़मा डोनेट करके

फ़िलहाल तो यह एक अवैध कार्य है किन्तु कुछ चिकित्स्कीय उपचार में प्लाज़मा बहुत आवशयक होता है अगर आप भी ये कार्य करना चाहते हो तो आपको किसी पंजीकृत लैब में अपना पंजीकरण करना जरुरी होता है जिसके बाद यदि किसी को प्लाज़मा डोनर की आवश्यकता होती है तो आपसे संपर्क किया जाता है आप  भी एक प्लाज़्मा डोनर बनकर पैसे कमा सकते हो।

6. अपने बाल बेचकर

इस समय यह प्रचलन बहुत अधिक हो रहा है किन्तु यह तरीका अधिकतर महिलाओ के लिए कारगर है अधिकतर महिलाओ के बाल कंघी करते समय टूट जाते है जो फेक दिए जाते है किन्तु इन टूटे हुए बालो को बेचकर भी पैसे कमाए जा सकते है और अच्छे खासे पैसे भी मिल जाते है।

7. ऑनलाइन सामान बेचकर

अगर आप भी इंटरनेट का थोड़ा बहुत ही इस्तेमाल करना जानते हो तो आप भी सामान बेचकर पैसे कमा सकते हो दोस्तों ऐसी बहुत सी ऑनलाइन मार्किट कंपनी है जिनके प्रोडक्ट के आप ऑनलाइन लिंक द्वारा शेयर कर सकते हो यदि उनका सामान आप बेच देते हो तो उसके लिए वे कम्पनिया आपको अच्छा कमीशन भी देती है वर्तमान समय में इसकी डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है ।

हमे उम्मीद है की आज का हमारा फ्री में पैसे कैसे कमाते है का पोस्ट पसंद आया होगा आज के लेख द्वारा हमने उन सभी नियम को साझा करने का प्रयास किया है जिनकी मदद से आप फ्री में पैसे कमा सकते है इस लेख से संबंधित किसी भी सवाल के लिए, या हमे अपने सुझाव हेतु हमे कमेंट जरूर करे ।

अरविन्द कुमार
ब्लॉग एडमिन


# Related Tags

Leave a comment